Search
Close this search box.

कटघोरा में गणतंत्र दिवस पर “रन फॉर रिपब्लिक” का आयोजन, देशभक्ति की दौड़ में जुटेंगे सैकड़ों धावक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कटघोरा रन फॉर रिपब्लिक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, एकता और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता की अपील की है।
यह दौड़ 25 जनवरी को सुबह 7 बजे शहीद वीर नारायण चौक कटघोरा से प्रारंभ होकर लखनपुर तिराहा चौक तक जाएगी और वहीं से वापस लौटते हुए शहीद वीर नारायण चौक में समापन होगा। आयोजन में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं। दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार ₹5100 व शील्ड, द्वितीय ₹3100 व शील्ड तथा तृतीय ₹2100 व शील्ड प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन समिति का कहना है कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि “एक सुंदर भारत, अटूट भारत” के संकल्प को मजबूत करने का प्रयास है। स्थानीय सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
आयोजकों ने शहरवासियों, युवाओं और खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर गणतंत्र दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें