कोरबा/पाली :- बीते 23 फरवरी को सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नुनेरा की जागृति स्रोते ने सरपंच पद पर बाजी मारी है। जिसे लेकर गांव में खुशी का माहौल है। निर्वाचित सरपंच जागृति यहां के तत्कालीन सरपंच मुकेश श्रोते की पत्नी है। मुकेश ने अपने बीते सरपंची कार्यकाल में विकास के कामो से उपेक्षित ग्राम को संवारा साथ ही युवा वर्ग को रोजगार के अवसर दे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई। मुकेश ग्राम के एक छोटे से मोहल्ले टेढ़ीकुंआ में निवासरत छोटे से किसान का पुत्र है। उन्होंने ग्रेजुएशन फाइट की हैं और पहले नौकरी की तलाश में थे, लेकिन गांव की दशा देख अपना मन बदला और ग्राम को संवारने की सोच लेकर 2020- 21 का चुनाव लडे व जीत हासिल की। यहीं से उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत