कोरबा/कटघोरा :- कटघोरा नगर स्थित श्री श्याम कंसल्टेंसी का भव्य शुभारंभ दिनांक 15 जनवरी को संपन्न हुआ। जिसमें कटघोरा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ गणमान्य नागरिकों का बहुत ही स्नेह और प्यार मिला। इंजीनियर अमन गोयल ने बताया कि यहां पर नक्शे से गृह प्रवेश तक की सभी सुविधा उपलब्ध एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। सिविल के सभी काम तथा इंटीरियर डिज़ाइन के सभी सुविधा हमारे यहां पर मिलेगी, ये कटघोरा वालो के लिए ख़ुशी की बात है उन्हें अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा।
अमन गोयल ने बताया उन्होने अपनी बीटेक सिविल इंजीनियर की पढ़ाई मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी इंदौर में ऑनर के साथ पूरी की साथ ही साथ स्पेशलाइजेशन इन कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स किया एवं अपना इंटीरियर डिज़ाइन का कोर्स भिलाई से पूरा किया, साथ ही साथ इन्होंने ने सिविल गुरुजी भिलाई से ट्रेनिंग पूरी की है। सभी लोगो ने ऑफिस की भरपूर तारीफ की। अमन गोयल ने बताया उनका अबतक ११ साईट कम्पलीट हो चुका है एवम् १५-१६ साईट रनिंग है अभी जो की खरसिया, रायगढ़, चम्पा, जटगा , बिलासपुर में चल रही। कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने खूब तारीफ़ की एवं सफल भविष्य का आशीर्वाद दिया साथ ही साथ अपना एक प्रोजेक्ट भी दिया, इसी कड़ी में कटघोरा के नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल जी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल जी, सचिव अजय गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, कटघोरा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल आदि लोग उपस्थित रहें।

Author: Saket Verma
A professional journalist