कोरबा/कटघोरा। आम जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब एन.जे. मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, कटघोरा में आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से विभिन्न गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
डॉ. सी.एस. कंवर (MBBS, MS Ortho) के कुशल नेतृत्व में संचालित यह अस्पताल मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यहाँ हड्डी से संबंधित रोगों के उपचार और ऑपरेशन की तत्काल व्यवस्था है। साथ ही नाक, कान और गले से जुड़ी बीमारियों के इलाज एवं सर्जरी की भी पूरी सुविधा उपलब्ध है।

अस्पताल में 24×7 डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आपातकालीन ट्रॉमा सेवा, महिला एवं प्रसूति संबंधी विशेष देखभाल, नवजात शिशु विभाग (NICU), और आधुनिक लैब व एक्स-रे सुविधा जैसे सभी अत्याधुनिक इंतज़ाम हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र मरीजों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है। इसके साथ ही ECG, एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, जनरल सर्जरी, और मेडिसिन विभाग में भी विशेषज्ञ डॉक्टर निरंतर सेवा दे रहे हैं।
अस्पताल की विशेषताएँ:-
हड्डी एवं जोड़ रोगों का विशेषज्ञ इलाज
अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर
24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा
महिला एवं प्रसूति सेवाएँ
आपातकालीन ट्रॉमा के लिए तैयार टीम
संपर्क हेतु:
📞 99933-84112
📍 कारखाना एरिया, बिलासपुर रोड, कटघोरा (छ.ग.)
📧 njh.katghora@gmail.com
Author: Saket Verma
A professional journalist









