Search
Close this search box.

कोटमी कला में ई-चालान कैमरे का विरोध, युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन__ग्रामीणों पर ₹16 हजार तक के चालान का आरोप, कैमरा बंद करने और चालान माफी की मांग,,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोटमी कला में ई-चालान कैमरे का विरोध, युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन__ग्रामीणों पर ₹16 हजार तक के चालान का आरोप, कैमरा बंद करने और चालान माफी की मांग,,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा–कोरबा मुख्य मार्ग के ग्राम कोटमी कला में लगाए गए ई-चालान कैमरे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नेतृत्व में कलेक्टर को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए ई-चालान कैमरे को तत्काल बंद करने और पूर्व में काटे गए चालानों को निरस्त करने की मांग की गई है।
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग द्वारा कोटमी कला में ई-चालान कैमरा बिना किसी पूर्व सूचना, बोर्ड या जागरूकता अभियान के स्थापित किया गया। ग्रामीणों को यह समझाया गया था कि कैमरा केवल सुरक्षा और निगरानी के उद्देश्य से है, लेकिन अचानक इसके माध्यम से भारी-भरकम डिजिटल चालान काटे जाने लगे।

गरीब ग्रामीणों पर आर्थिक मार
ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के ग्रामीण, किसान और मजदूर वर्ग रोजमर्रा के कार्यों जैसे—किराना खरीदने, खेत जाने या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं। ऐसे लोगों के मोबाइल पर इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) के नाम पर ₹10,000 से ₹16,000 तक के चालान भेजे जा रहे हैं।
युवा कांग्रेस का कहना है कि इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए असंभव है, जिससे लोगों में भय और असंतोष का माहौल बन गया है।
जर्जर सड़क पर वसूली का आरोप
युवा कांग्रेस ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेंड्रा से कोटमी होते हुए कोरबा जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में सड़क सुधारने के बजाय जर्जर मार्ग पर ई-चालान कैमरा लगाकर वसूली करना अन्यायपूर्ण और जनविरोधी कदम है।
अन्य जिलों का दिया हवाला
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी ई-चालान कैमरों का व्यापक विरोध हुआ था, जिसके बाद जनहित में कैमरे बंद किए गए। युवा कांग्रेस ने मांग की कि इसी तर्ज पर कोटमी कला में भी त्वरित निर्णय लिया जाए।
युवा कांग्रेस की प्रमुख मांगें
युवा कांग्रेस ने कलेक्टर महोदया से मांग की कि—
कोटमी कला में लगे ई-चालान कैमरे को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
ग्रामीणों और किसानों के नाम पर काटे गए सभी चालानों को निरस्त (माफ) किया जाए। जिन लोगों ने मजबूरी में चालान की राशि जमा कर दी है, उन्हें राशि वापस करवाई जाए।
आंदोलन की चेतावनी
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जनहित में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि परिवहन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, जिला परिवहन अधिकारी (DTO) जीपीएम एवं पुलिस अधीक्षक जीपीएम को भी प्रेषित की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव रवि राय, राहुल तिवारी, राजकमल केशरी, राजमोहन वासुदेव, देवलाल मराबी, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला निलेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा मुकेश कश्यप, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सूफियान अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष यश शर्मा, जिला सचिव किशन श्रीवास, अजय सोनवानी, जावेद आलम, शिवा राठौर, राहुल पुरी, ईश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें