गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सबसे चर्चा का विषय यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक कोमल राठौर हैं, जो पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सविता राठौर के पति हैं। सविता राठौर 2020 से 2025 तक गौरेला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार खिलारी के निर्देश पर थाना गौरेला और साइबर सेल की संयुक्त टीम जिले में लगातार निगरानी और सघन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी क्रम में 28 जनवरी 2026 को सूचना मिली कि ग्राम रानिझाप निवासी परान्सू राठौर लालपुर से गांजा खरीदकर गौरेला नगर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बांधामुड़ा स्वागत गेट के पास दबिश दी।
तलाशी के दौरान परान्सू राठौर को उसकी Honda Shine मोटरसाइकिल (CH10 AZ 1442) के साथ रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से कुल 2.172 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में परान्सू राठौर ने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा ग्राम दौंजरा, लालपुर निवासी कोमल राठौर से खरीदा था और इसे अपने गांव रानिझाप ले जा रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने कोमल राठौर को भी गिरफ्तार किया। अपराध में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल हैंडसेट और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण करने में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
इस मामले में अपराध क्रमांक 45/2026 के तहत धारा 20(B) और 29 NDPS Act के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया है और विवेचना जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक श्री सौरभ सिंह द्वारा किया गया, जिसमें चौकी खोडरी प्रभारी उप निरीक्षक श्री सनत मात्रे, उप निरीक्षक श्री रोहित डहरिया, आरक्षक श्री विजय पैंकरा सहित थाना स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा। विवेचना के दौरान सायबर सेल जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही से प्रभारी उप निरीक्षक श्री सुरेश ध्रुव, आरक्षक श्री राजेश शर्मा, आरक्षक श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा एवं आरक्षक श्री हर्ष गहरवार द्वारा महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध मादक पदार्थों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि जिले में कानून और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।
Author: Saket Verma
A professional journalist








