गौरेला–पेण्ड्रा–मरवाही में मानवता शर्मसार, विधवा महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, शरीर पर लगाया गोबर__प्रेम प्रसंग से नाराज़ परिजनों ने की अमानवीय हरकत, 3 आरोपी गिरफ्तार
गौरेला–पेण्ड्रा–मरवाही। जिले के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विधवा महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके शरीर पर गोबर लगाया गया। इस अमानवीय कृत्य से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधवा महिला का एक पहले से शादीशुदा पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग था। इसी बात से नाराज़ होकर प्रेमी पुरुष के परिजनों ने महिला के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर बाल खींचे, जमकर मारपीट की, इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया गया। इस मामले में गौरेला थाना में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी: सरोज राठौर – प्रेमी की पत्नी, मनोज राठौर – प्रेमी का साला, यशोदा राठौर – पत्नी की बहन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन्हीं आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की शुरुआत की थी। मामले में अन्य कानूनी पहलुओं की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर और धाराएं जोड़ी जाएंगी।घटना के बाद क्षेत्र में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: Saket Verma
A professional journalist







