Search
Close this search box.

फर्जी आरोपों से मिली राहत: सक्रिय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा को न्यायालय से मिली जमानत, रिहाई पर हुआ भव्य स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा। सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा को कथित फर्जी नौकरी और अवैध वसूली के झूठे आरोपों के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद अब बड़ी राहत मिली है। मामले की परिस्थितियों और तथ्यों को देखते हुए न्यायालय ने उन्हें तुरंत जमानत प्रदान की।

जेल से रिहा होने के पश्चात प्रवीण कुमार झा का सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संघ के साथियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और नारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि “यह पूरी घटना पत्रकारों की आवाज को दबाने की साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है, लेकिन सत्य की जीत हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रवीण कुमार झा ने सदैव निर्भीकता से पत्रकारिता की है और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।

संगठन के सदस्यों ने बताया कि पत्रकार झा की रिहाई से प्रदेशभर के पत्रकारों में हर्ष की लहर है और यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सच्चाई चाहे देर से सही, लेकिन जीतती अवश्य है।

📝रिपोर्टर – अशोक दीवान

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें