बिलासपुर : हिंदू पर्व तीज पर कोटा में आज तीज मिलन कार्यक्रम साहु भवन में रखा गया था जिसमें महिलाओं एवं किशोरियों के द्वारा गायन एवं नित्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया जिसकी मुख्य अतिथि माननीय डॉ सुषमा सिंह जी , विशिष्ट अथिति श्रीमती आकांक्षा दुबे जी ,श्रीमती सरोज जैसवारा जी रही इनके द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनने एवं अपने आप को आगे लाने एवं महिलाओं को संगठित रह कर समाज मैं अपनी भूमिका को आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया ,आज ग्रामीण अंचल की महिलाएँ सक्षम हो हर क्षेत्र मैं आगे बढ़ रही हैं , फिर चाहे लखपति दीदी बन कर या ड़ोर्न दीदी बन कर आगे बढ़ रही हो।
ज्ञात हो की सुषमा दीदी पिछले 9 सालों से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्र कोटा की महिलाओं के साथ सक्रिय है , महिलाओं पर बड़ते दुराचार लेकर भी चिंता व्यक्त की गई , भविष्य में बालिका सशक्ता अभियान पर भी विचार किया गया ।कार्यक्रम में सुषमा दीदी द्वारा उन्हें भेंट व पुरस्कृत किया गया बच्चों ने छ ग लोक कला नित्य प्रस्तुत किया जो हमारे छ, ग ,की ध रोहर है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अम्बिका मानिकपुरी ने की उन्होंने भी कहा कि महिलाए चाहे तो कुछ भी कर सकती हैं ये आज की नारी है अबला नहीं बस जरुरत है,
तो एक जुट होने की आवाज उठाने की इस युग में सभी संभव है बस हार नहीं माननी है इस कार्यक्रम में महीलाओं की संख्या बहुतायत रही कार्यक्रम में प्रभारी श्रीमती बैजंती मानिकपुरी,शैल मानिकपुरी, कमलेश मानिकपुरी अंजु मानिकपुरी,काती मानिकपुरी,सरिता मानिकपुरी पार्वती मानिकपुरी, काजल अग्रवाल मीरा सिंह ठाकुर , कल्पना मित्रा, संगीता तिवारी प्रियंका गेरा, सुखविंदर कौर जसविंदर कौर उर्मिला सिंह ममता यादव अनीता मानिकपुरी बिंदु ठाकुर आदि बहुत संख्या में