Search
Close this search box.

श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर सुषमा सिंह के नेतृत्व में आदिवासी ग्रामीण बहुसंख्य महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता –

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोर बूथ मोर अभियान के अन्तर्गत बूथो में 100 सदस्य बनाने का संकल्प लिया

बिलासपुर: कोटा विधानसभा के बूथ क्रमांक 189,184 एवम नवागाँव बूथ क्रमांक 162 163,164 में श्रद्धेय श्री पं. दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बहुसंख्य महिलाओं और 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में सहभागिता के साथ सदस्यता ग्रहण किया ,कार्यक्रम में साथ ही वरिष्ठ सदस्यों को शाल , श्रीफल एवं तिलक लगाकर भाजपा की सदस्यता अभियान महिला मोर्चा बिलासपुर ज़िला प्रभारी डॉ सुषमा सिंह द्वारा दिया गया , डॉ सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ही विश्व का एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो अपनी स्थापना के प्रथम दिन से ही निरंतर भारत के नागरिकों एवं भारतीयता के सशक्तिकरण तथा उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्यरत है।

इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष मोहन कोरी , अंबिका मानिकपुरी , उतरा साहू , मीरा सिंह ,ज्योति साहू , शशि रजक , सुनीता शर्मा, कमला मानिकपुरी ,ममता सूर्यवशी ,प्रीति यादव ,कमलेश मानिकपुरी, पार्वती यादव ,जानकी बाई,मालती मानिकपुरी ,सुभद्रा यादव,मंजु मानिकपुरी, ओजश्वानी , शोभना , बेजान्ती मानिकपुरी ,मिलापा केवार्थ , शीतला मानिकपुरी,चंदा मानिकपुरी,झूलनबाई सहित बहुसंख्य महिलायें एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थी,

 

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,