गौरेला पेंड्रा मरवाही: MPG न्यूज की खबर पर मुहर, पेंड्रा नगर पालिका से पंकज तिवारी कांग्रेस से प्रत्याशी,
नगर पालिका पेंड्रा से कांग्रेस की तरफ से दिग्गज कांग्रेस नेता पंकज तिवारी को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया है, गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व mpg न्यूज के द्वारा अध्यक्ष पद टिकट के दावेदारों में सबसे आगे पंकज तिवारी करके खबर का प्रकाशन किया गया है, आज उक्त खबर पर मुहर लग गई है, दिग्गज ,लोकप्रिय,जनसेवक नेता पंकज तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है,

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist