गौरेला/रितेश गुप्ता :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जारी है.गौरेला जनपद में भाजपा जनपद प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने जीत के दावे किए..
जिले के दिग्गज सीनियर भाजपा नेता संतोष तिवारी की धर्मपत्नी सरोज संतोष तिवारी ने जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 से चुनाव लड़ने जनपद मुख्यालय गौरेला में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकाली और नामांकन जमा करने पहुंचे. सरोज संतोष तिवारी ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र 05 की जनता ने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है. इस क्षेत्र के विकास के लिए जनता चुनाव प्रचंड मतों से जरूर जीत दर्ज करवाएगी.
जनसेवा और पंचायतों की विकास पहला लक्ष्य” –सरोज संतोष तिवारी,,
सरोज संतोष तिवारी ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 05 के लिए उनका मुख्य उद्देश्य जनपद क्षेत्र के समग्र विकास और हर छोटी- बड़ी समस्याओं का समाधान करना है। यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे पंचायतों के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगी।

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist