Search
Close this search box.

देवरीकला, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: हनुमान चालीसा पाठ और हिन्दू सम्मान समारोह में गूंजे जयकारे, युवाओं में भक्ति और संस्कार का संचार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

22 जुलाई 2025 | ग्राम देवरीकला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
ग्राम देवरीकला में मंगलवार को 162वां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन के अंतर्गत हिन्दू सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया और परम् पूज्य संत कृष्ण प्रपन्नाचार्य महाराज की विशेष उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों द्वारा हनुमान चालीसा परिवार के समर्पित सदस्यों का सम्मान किया गया, जो हर मंगलवार और शनिवार को निस्वार्थ भाव से पाठ का आयोजन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा वातावरण “जय श्रीराम” और “जय बजरंग बली” के जयकारों से गूंज उठा। ग्राम पंचायत देवरीकला की सरपंच श्यामवती ने अपने पति के साथ संत कृष्ण प्रपन्नाचार्य को नारियल भेंट कर आशीर्वाद लिया। दीपू गुप्ता ने कोषाध्यक्ष का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं ने मातृशक्ति का पारंपरिक स्वागत किया।
हनुमान चालीसा समिति के सक्रिय सदस्य बृजेश पुरी, विनोद गिर, दीपू गुप्ता, कुंवारे लाल, लखन लाल, सूरज लाल, रमेश गिर, महेंद्र यादव, राजेश कुमार, कार्तिक कुमार, मुकेश कुमार, महेश्वर कुमार, ईश्वर कुमार, काशीराम, सम्बल सिंह, भारत दास, परम लाल, देव सिंह, समाजसेवी मुकेश जायसवाल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित बड़ी संख्या में ग्राम एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को धर्म, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम से जोड़ना रहा, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने एक सफल और प्रेरणादायी प्रयास बताया।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें