गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 3 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जिले के तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम परिसर में विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय पूर्णावासी बैठक 1 से 3 अगस्त तक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन की विचारधारा, वर्तमान सामाजिक-धार्मिक चुनौतियों एवं उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक प्रशिक्षण देकर जागरूकता को बढ़ावा दिया गया।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चार सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया। इस दौरान, शिक्षा वर्ग प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रकाश साहू को विभाग मंत्री श्री राजीव शर्मा की अनुशंसा पर प्रांत द्वारा नया जिला मंत्री नियुक्त किया गया। वहीं, उनके पूर्व पद जिला सह मंत्री की जिम्मेदारी निखिल परिहार को सौंपी गई। दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका के रूप में कशिश साहू को नया दायित्व दिया गया, जबकि लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता बृजेश सोनी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी की भी उपस्थिति रही।
नए पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति सेवा, समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने आने वाले समय में संगठन के विस्तार, गौ रक्षा, धर्म जागरण, संस्कार केंद्र स्थापना, महिला सशक्तिकरण और युवा जागरूकता अभियानों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने की योजना पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति गीत, विजय मंत्र और संगठन के मूल सिद्धांतों के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









