Search
Close this search box.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: ऑपरेशन थियेटर में संवेदनशील वीडियो वायरल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, IT एक्ट के तहत मामला दर्ज…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

GPM: जिला अस्पताल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक प्रसूता महिला का नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया, विशेष रूप से व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया गया। यह घटना न केवल पीड़ित महिला व उसके परिवार की निजता का घोर उल्लंघन है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की जवाबदेही पर भी गंभीर प्रश्न उठाती है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच का आदेश दिया। सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र पैकरा ने स्पष्ट किया कि “हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।”
पीड़ित महिला के पति ने तत्काल गौरेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि वीडियो को मरवाही के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया था। उन्होंने बताया कि “वायरल वीडियो के संबंध में IT अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वीडियो बनाना अस्पताल के किसी भीतरी कर्मचारी की भूमिका हो सकती है, क्योंकि ऑपरेशन थियेटर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है। इस प्रकार की संवेदनशील घटना ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सामाजिक संगठनों और नागरिक समाज द्वारा दोषियों को सख्त से सख्त दंड दिए जाने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
महत्वपूर्ण बाइट्स :
पीड़ित महिला के पति – “मेरी पत्नी की निजता का इस तरह से अपमान नहीं होना चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”
डॉ. देवेंद्र पैकरा, सिविल सर्जन – “जांच चल रही है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल –
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मरवाही निवासी शेख सलीम नामक किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले के खिलाफ एक्ट की धारा 66, 67A और BNS की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें