Search
Close this search box.

Gaurela pendra Marwahi: जामा मस्जिद पेंड्रा के मुतवल्ली चुनाव में हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन की ऐतिहासिक जीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Gaurela pendra Marwahi: पेंड्रा के जामा मस्जिद मुतवल्ली के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव का आयोजन बड़े उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें कुल 543 मतदाता थे। इनमें से 453 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस चुनाव में हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद सादिक खान के बीच सीधी टक्कर रही। मतगणना के बाद हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन को 229 मत प्राप्त हुए, जबकि मोहम्मद सादिक खान को 224 मत मिले। ऐसे में मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मात्र 5 मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पेंड्रा शहर के लोगों ने फूल-मालाओं और आतिशबाज़ी के साथ हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन का भव्य स्वागत किया। मिठाइयाँ बाँटी गईं और जीत का जोरदार जश्न मनाया गया।
हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। वे शिक्षा, जरूरतमंदों की सहायता और सामाजिक सौहार्द्र के क्षेत्र में समय-समय पर समाज की मदद करते रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और जनसेवा का योगदान ही इस निर्णायक जीत की बड़ी वजह बनी। मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इस जीत को पेंड्रा की पूरी जनता और समर्थकों को समर्पित किया। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सामाजिक सौहार्द्र और सेवा के लिए एक नया कदम है।
इस मौके पर हाजी इदरीश मंसूरी, हाजी अब्दुल अलीम, हाजी के.के.अहमद, हाजी इकबाल मंसूरी, हाफिज फजलुर्रहमान, हाजी सलीम सिद्दीकी, यूनुस कुरैशी, वरिष्ठ पार्षद शाहिद राईन, पूर्व पार्षद अंसार जुंजनी, तावीज खान, अब्दुल हबीब (कटैया भाई), शहबान खान, अशफाक मंसूरी, फारुख मोहम्मद, यासर मंसूरी, गुलशन खान, हाजी अब्दुल कादिर, उजैर मंसूरी, आसिम मंसूरी, अनवर मंसूरी, आसिफ मंसूरी, इस्ताक मंसूरी, अलीम राईन, मुजाहिद राईन, डॉ. यूसुफ ख़ान, नईम खान, रज्जाक खान, फरीद राईन, फिरोज खान, आदिल मंसूरी, मोह. असबात, इमरान खान, सलमान राईन, अब्दुल रशीद, सद्दाम कुरैशी, मोह. लुकमान, हारून रशीद, मोह. मकसूद (शेरू भाई), हमीद राईन, जाहिद मंसूरी, अर्श मंसूरी, अमन अफरीदी, खुर्शीद आलम कुरैशी, सुल्तान राईन, सफीक राईन, अशरफ अली, शहादत अली, शौकत राईन, अय्यूब राईन, अय्यूब सलमानी, इरशाद मंसूरी, सद्दाम राईन उर्फ गोलू, रिजवान कुरैशी, शकील अंसारी, उमर मंसूरी, इदरीश अंसारी, फरहान कुरैशी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्हें हार्दिक मुबारकबाद दी।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें