मरवाही: दानी कुंडी में साहू ढाबा बना शराबखोरी का अड्डा, प्रशासन मौन
मरवाही। जनपद पंचायत मरवाही के दानी कुंडी गांव में स्थित साहू ढाबा इन दिनों शराबखोरी का अड्डा बन गया है। यहां खुलेआम शराब परोसी जा रही है और देर रात तक जाम का दौर चलता है। ढाबे पर अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण आए दिन गांव में विवाद और गाली-गलौज की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ढाबे में शराब परोसने से माहौल बिगड़ रहा है। आए दिन नशे में धुत लोग राहगीरों से बहस करते हैं और परिवारिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक शराब माफिया से मिलकर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहा है। वहीं, प्रशासन की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यवाही न होने से ढाबा संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल छापामार कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव का माहौल सुधर सके और अवैध शराब परोसने पर रोक लगे।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT