Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वच्छता अभियान से गंदगी दूर कर ब्रह्मचारी तालाब को सैर करने योग्य बनाया जाएगा – हर्ष छाबरिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुराना गौरेला के ब्रह्मचारी तालाब का सफाई अभियान जन सहयोग से हुआ शुरू
जिले के स्वच्छता दूत बन चुके हर्ष छाबरिया अपनी टीम के साथ अभियान में जुटे…
गौरेला । पेण्ड्रा । मरवाही ।सरोवर, मुक्तिधाम, खेल मैदान की सफाई कराने वाले जीपीएम जिले में स्वच्छता का पर्याय बन चुके विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने अब पुराना गौरेला स्थित ब्रह्मचारी तालाब को साफ करने का बीड़ा उठाया है। चारों ओर झाड़ियों, खरपतवारों, कांटों और विभिन्न तरह के गंदगी से पट चुके ब्रह्मचारी तालाब के सफाई अभियान में जुट चुके हर्ष छाबरिया ने कहा कि, वो जन सहयोग से इस तालाब की गंदगी को दूर करके इसे लोगों के सैर करने योग्य स्थान बनाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद लोग इस तालाब को देखकर पहचान नहीं पाएंगे कि, ये वही ब्रह्मचारी तालाब है, जिसमें गंदगी का अंबार लगा रहता था।

वास्तव में समाजसेवी, कर्मवीर हर्ष जिले में स्वच्छता अभियान को जो मिशाल पेश कर रहे हैं, यदि उनके जैसे और लोग समाज में आगे आ जाएंगे तो निश्चित ही नगर और गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
ब्रह्मचारी तालाब का सफाई अभियान शुरू करने के बाद हर्ष छाबरिया ने कहा कि, लोगों को सभी कामों के लिए सिर्फ शासन प्रशासन पर आश्रित नहीं रहना चाहिए, बल्कि जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य भी निभाना चाहिए क्योंकि ये शहर और गांव हमारे हैं और जब ये साफ सुथरे रहेंगे तो हमारे ही गांव और शहर की सुंदरता बढ़ेगी।

हर्ष छाबरिया की टीम के साथ ही ब्रह्मचारी तालाब के सफाई अभियान में नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, राकेश दुबे, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, गोविंद अग्रवाल, प्रथमेश नगाइच, डॉ. मोहन लाल चढ़ार, विकास त्यागी, हेमंत कुमार, सनी अगवानी, पीयूष अग्रवाल, अनिल कुमार पंजाबी, अमोल पाठक, भारत विकास परिषद के सदस्य इत्यादि का सहयोग मिल रहा है।
ब्रह्मचारी तालाब हमारी कई पीढ़ियों की धरोहर है, उसे स्वच्छ रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी – मुकेश दुबे
सफाई अभियान में तन मन धन से सहयोग कर रहे नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने
नगर वासियों से अपील किया है कि इस तालाब की सफाई के बाद लोग पूजा के फूल और हवन सामाग्री को पॉलीथिन में बांधकर तालाब में ना डालें क्योंकि पॉलीथिन ही गंदगी का मुख्य कारण बनता है। उन्होंने कहा कि तालाब में कोई भी ऐसी सामग्री नहीं डालें जो पानी में नष्ट नहीं होता और गंदगी का कारण बन जाता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मचारी तालाब हमारी कई पीढ़ियों की धरोहर है उसे स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें