Search
Close this search box.

पेंड्रा: जगतजननी मां महाकाली का भव्य आगमन, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब____

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झंकार धुमाल, एलोन डीजे, गंगा आरती और आतिशबाजी रथ बने आकर्षण का केंद्र, पूरा नगर डूबा भक्तिमय वातावरण में
पेंड्रा (GPM)। मंगलवार को पेंड्रा नगर में भक्ति, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब जगतजननी महाकाली शीतला सेवा समिति की ओर से माँ महाकाली की भव्य आगमन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गौरेला से शुरू हुई शोभायात्रा जैसे ही नगर में प्रवेश करती गई, पूरा शहर “जय महाकाली” के जयघोषों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन किए और जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस वर्ष आयोजन का विशेष महत्व इसलिए भी रहा क्योंकि समिति के 10 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण होने पर इस बार माँ का विशाल और भव्य पंडाल सजाया गया है, जो पूरे नगर का मुख्य आकर्षण बना हुआ है।
नगर भ्रमण में उमड़ी आस्था की बाढ़
शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झंकार धुमाल, एलोन डीजे की धुनों पर झूमते भक्त, आकर्षक लाइटिंग, गंगा आरती और शानदार आतिशबाजी रथ ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा नगर बिजली की रोशनी और धार्मिक रंग में सराबोर नजर आया। आयोजन की भव्यता को देखते हुए यह आगमन यात्रा न सिर्फ पेंड्रा, बल्कि पूरे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चर्चा का विषय बन गई।
हर मोड़ पर हुआ माँ का स्वागत
शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह माँ काली के भक्तों ने स्वागत द्वार बनाए, पुष्पवर्षा की और भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की। पेंड्रा में महारानी पंडाल तक पहुँचने पर जब माँ महाकाली की प्रतिमा स्थापित की गई, तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति ने किया श्रद्धालुओं का आभार प्रकट
आयोजन को सफल बनाने में जगतजननी महाकाली शीतला सेवा समिति, पेंड्रा के सदस्यों और सैकड़ों स्वयंसेवकों ने दिन-रात मेहनत की। समिति की ओर से बताया गया कि यह आयोजन हर वर्ष होता है, लेकिन इस बार 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसे विशेष रूप से भव्य रूप दिया गया है। समिति ने नगरवासियों, प्रशासन और श्रद्धालुजनों का आभार जताया है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें