Search
Close this search box.

कटघोरा गोलीकांड: कुछ ही मिनटों में आरोपी गिरफ्तार, कप्तान सिद्धार्थ तिवारी की अगुवाई और टीआई धर्म नारायण तिवारी की फुर्ती से टला बड़ा हादसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा :- कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया इलाके में देर रात हुई गोलीबारी ने इलाके में दहशत फैला दी हैं, स्थानीय निवासी इब्राहिम मेमन के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक गोली शटर में और दूसरी गोली दरवाजे में जा धंसी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात की कमान अपने हाथ में ली। कप्तान के निर्देश और थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी की त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने महज कुछ ही मिनटों में एक आरोपी को धर दबोचा। बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फायरिंग की वजह प्रेम संबंध विवाद हो सकता है। हालांकि कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने साफ कहा है – “पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि कप्तान सिद्धार्थ तिवारी और टीआई धर्म नारायण तिवारी की सक्रियता ने न केवल अपराधियों को शिकंजे में लिया बल्कि इलाके की जनता को यह भरोसा भी दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है कि कोरबा पुलिस की तेजी और सख्ती अपराधियों के लिए खौफ और जनता के लिए राहत है।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें