Search
Close this search box.

Gaurela Pendra marwahi: बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन – कोटमी कला में होगा “बिजली बिल जलाओ आंदोलन”__

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोटमी कला (छत्तीसगढ़), 28 सितंबर 2025: बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिला युवा कांग्रेस द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2025 को “बिजली बिल जलाओ आंदोलन” का आयोजन किया जाएगा। यह आंदोलन CSPDCL बिजली ऑफिस (33KV), कोटमी कला के सामने आयोजित किया जाएगा, जहाँ दोपहर 12:30 बजे कार्यकर्ता एकत्र होकर बढ़े हुए बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि यह आंदोलन सरकार द्वारा लगातार की जा रही बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि और आम जनता पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह केवल पहला चरण है, और यदि सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, NSUI, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, इंटक, एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं से आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार को जनविरोध का संदेश देने की अपील की गई है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें