Search
Close this search box.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक और स्वच्छता अभियान का सफल निरीक्षण__

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 28 सितम्बर। विश्व हिंदू परिषद के जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार, प्रांत मंत्री  विभूतिभूषण पांडे (छत्तीसगढ़) तथा विशेष संपर्क प्रमुख बिलासपुर विभाग अभिषेक गौतम की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
आचार्य पद्धति के अनुसार आयोजित इस बैठक में अतिथियों का तिलक-चंदन एवं अंगवस्त्र भेंट कर गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री प्रकाश साहू ने किया। अपने उद्बोधन में क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार ने कहा, “मर्यादा और संस्कार से जीवन की ऊँचाई संभव है। इन मूल्यों को अपनाकर कोई भी व्यक्ति या संगठन उच्चतम सफलता प्राप्त कर सकता है।”
प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे ने स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करते हुए कहा, “स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है।”बैठक के उपरांत प्रांतीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा सरोवर, मुक्तिधाम, हाई स्कूल मैदान एवं ब्रह्मचारी तालाब का भ्रमण कर सफाई कार्यों की समीक्षा की।
कार्यक्रम में संत स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य जी के साथ-साथ जिले एवं प्रखंड के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित सदस्यों में हर्ष छाबरिया (जिला अध्यक्ष), सागर पटेल (जिला संयोजक बजरंग दल), सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, संतोषी साहू, आकांक्षा साहू, कशिश साहू, बृजेश सोनी, निखिल परिहार, विनय पांडे, नवीन विश्वकर्मा, शैलेश जयसवाल, शुभम गुप्ता, देवांश तिवारी, भूपेन चौधरी, शिवम साहू, रुपेश साहू, कंचन मिश्रा, दिशा मानिकपुरी, नरेंद्र केवट, मुकेश जायसवाल, आकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम संगठन की प्रतिबद्धता एवं सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, जो जिले में सकारात्मक परिवर्तन और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें