Search
Close this search box.

मनरेगा घोटाले का पुराना खिलाड़ी बॉबी शर्मा अब फारेस्ट में नया खेल विभाग की चुप्पी सवालों में – 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : – वर्ष 2022 में मनरेगा के तहत हुए कथित भ्रष्टाचार का मुख्य आरोपी ठेकेदार आशुतोष शर्मा उर्फ बॉबी शर्मा, एक बार फिर सरकारी ठेकों में पैर पसारता नज़र आ रहा है। वही बॉबी शर्मा, जिस पर मनरेगा कार्यो में भारी घोटाले के आरोप लगे थे, आज फॉरेस्ट विभाग, डीएमएफ और अन्य परियोजनाओं में मुनारा निर्माण के नाम पर फिर से सक्रिय बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह वही ठेकेदार है जो तत्कालीन सेवानिवृत्त रेंजर राजकुमार शर्मा का पुत्र है। वर्ष 2022 में जिस घोटाले की चर्चा पूरे प्रदेश में रही जिसमें घटिया कार्य, फर्जी मस्टर रोल और भुगतान अनियमितता के आरोप लगे थे उस प्रकरण पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न विभागीय जांच आगे बढ़ी, न किसी अधिकारी की जवाबदेही तय हुई।

पर आश्चर्य यह है कि जिस ठेकेदार पर भ्रष्टाचार की स्याही अब तक सूखी भी नहीं, वही अब विभागीय ठेकों में पुनः ठसक के साथ काम कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि फॉरेस्ट विभाग में मुनारा निर्माण के ठेकों पर इसी ठेकेदार का एकाधिकार सा बन चुका है। गौरेला रेंजर से विशेष वरदहस्त मिलने की चर्चा भी जंगल में आग की तरह फैली हुई है।
स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार की पकड़ इतनी मज़बूत है कि कोई भी कर्मचारी उसके काम में उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करता। विभागीय इंजीनियर से लेकर फॉरेस्ट गार्ड तक, सभी के मुंह पर मौन की शिकंजी कसी हुई है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या फॉरेस्ट विभाग ने 2022 के घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते में डालकर उसी ठेकेदार को फिर से इनाम दिया है? या फिर पुराना खिलाड़ी अब नए विभाग में नया खेल खेलने को पूरी तरह आज़ाद छोड़ दिया गया है?
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विभाग की इस चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब तक इन पुराने घोटालों की परतें नहीं खोली जाएँगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक सरकारी योजनाएँ कुछ ठेकेदारों की कमाई का जरिया बनी रहेंगी।
अब देखना यह है कि फॉरेस्ट विभाग इस बार भी खामोश रहता है या मुनारा निर्माण के बहाने बन रही भ्रष्टाचार की मीनार गिराने की हिम्मत दिखाता है।।
इस ठेकेदार के घोटाले के कारनामो की पूरी फ़ेहरिश्त जल्दी ही उजागर होगी –
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें