Search
Close this search box.

मरवाही वन मंडल में पुलिया घोटाले का खुलासा! लोकपाल जांच के बाद भी आराध्या बिल्डिंग मटेरियल के मालिक आशुतोष उर्फ बॉबी शर्मा पर विभाग की मेहरबानी जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मरवाही वन मंडल में पुलिया घोटाले का खुलासा! लोकपाल जांच के बाद भी आराध्या बिल्डिंग मटेरियल के मालिक आशुतोष उर्फ बॉबी शर्मा पर विभाग की मेहरबानी जारी
पेंड्रा– (छत्तीसगढ़): मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र में करोड़ों के निर्माण कार्य में खुली लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला एक बार फिर चर्चा में है। लोकपाल जांच में यह पाया गया कि करगी खुर्द और रामगढ़–कारगी खुर्द मार्ग पर दो पुलिया निर्माण के लिए क्रमशः दस और पंद्रह लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन मौके पर केवल एक ही पुलिया बनाई गई। जांच में अनियमितता साबित होने के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली की कार्रवाई शुरू की गई है।
लोकपाल की रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि निर्माण कार्य में उपयोग की गई सामग्री आराध्या बिल्डिंग मटेरियल नामक फर्म से ली गई थी, जिसके स्वामी आशुतोष उर्फ बॉबी शर्मा हैं। लोकपाल ने इस फर्म के विरुद्ध जीएसटी विभागीय और विभागीय कार्रवाई की स्पष्ट अनुशंसा की थी, लेकिन अब तक मरवाही वन मंडल ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अनियमितता सामने आने से पहले विभाग द्वारा उसी फर्म से मनरेगा निर्माण कार्यों में करोड़ों रुपये की सप्लाई करवाई गई थी, जबकि इस फर्म की दर स्वीकृति मरवाही वन मंडल से प्राप्त नहीं हुई थी। बिना दर स्वीकृति के भुगतान करना विभागीय नियमों और वित्तीय प्रावधानों का खुला उल्लंघन माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक तकनीकी गलती नहीं बल्कि व्यवस्थित भ्रष्टाचार और विभागीय संरक्षण का परिणाम है। जनता सवाल पूछ रही है कि जब लोकपाल ने स्पष्ट रूप से कार्रवाई की अनुशंसा की है, तो फाइलें अब तक धूल क्यों खा रही हैं?
सूत्रों के अनुसार, पूरा मामला वर्तमान में उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है, लेकिन विभागीय स्तर पर कार्रवाई की गति बेहद धीमी है। लोगों की मांग है कि शासन तत्काल इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए और दोषियों को बख्शा न जाए।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें