Search
Close this search box.

मरवाही वनमंडल ! रेंजर रमेश खैरवार पद से हटाए गए – सरकारी पैसे की हेराफेरी और गंभीर गड़बड़ियों का पर्दाफाश__

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मरवाही वनमंडल ! रेंजर रमेश खैरवार पद से हटाए गए – सरकारी पैसे की हेराफेरी और गंभीर गड़बड़ियों का पर्दाफाश__
मरवाही (छत्तीसगढ़)। मरवाही वनमंडल एक बार फिर सुर्खियों में है। रेंजर रमेश खैरवार को सरकारी धन में हेराफेरी और गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के बाद पद से हटा दिया गया है। जांच रिपोर्ट में जो सामने आया, उसने पूरे विभाग को हिला दिया है। वन विभाग की जांच टीम ने खुलासा किया कि रेंजर खैरवार की कार्यशैली में न केवल वित्तीय गड़बड़ियां, बल्कि नियमों की खुली अनदेखी भी की गई। जांच के दौरान उन्होंने टीम के साथ सहयोग करने से इनकार किया, जिससे शक और गहरा गया।
जांच में उजागर हुई अनियमितताएं
जांच दल के अनुसार, सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल, फर्जी भुगतान, रिकॉर्ड में हेरफेर और कार्यों में लापरवाही जैसे कई गंभीर बिंदु सामने आए हैं। कई महीनों से मरवाही वनमंडल में वित्तीय पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे थे, और अब यह कार्रवाई उसी का नतीजा मानी जा रही है।
वन विभाग की कड़ी कार्रवाई
गंभीर आरोपों के बाद विभाग ने तत्काल कदम उठाते हुए रेंजर रमेश खैरवार को उनके पद से मुक्त कर दिया। उन्हें बिलासपुर सीसीएफ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह अब कटघोरा वनपरिक्षेत्र के रेंजर रमेश कुमार साहू को मरवाही का नया रेंजर नियुक्त किया गया है। नए अधिकारी को आदेश मिला है कि वे तुरंत कार्यभार संभालें और पारदर्शिता सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ अधिकारियों का सख्त संदेश__
इस कार्रवाई के आदेश प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (PCCF) व्ही. श्रीनिवास राव ने जारी किए हैं। विभाग ने साफ कहा है कि वन विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी जांच जारी रहेगी।
 लगातार विवादों से घिरा मरवाही वनमंडल___
मरवाही वनमंडल पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में रहा है — कभी अवैध लकड़ी कटाई के मामले, तो कभी वित्तीय अनियमितताएं। अब रेंजर के खिलाफ हुई यह बड़ी कार्रवाई विभाग की ढीली व्यवस्था और जवाबदेही की कमी को उजागर करती है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बार-बार मरवाही ही क्यों सुर्खियों में आता है? विभाग की आंतरिक व्यवस्था पर अब कड़ा मंथन जरूरी हो गया है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें