पकरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनियमितताओं पर सख्ती, व्याख्याता से दो दिवस में विस्तृत स्पष्टीकरण तलब
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकरिया में विद्यालयीन सामग्री के प्रबंधन एवं शिक्षक की उपस्थिति व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएँ सामने आने के बाद प्राचार्य ने व्याख्याता (एल.बी.) गिरीश चन्द्र लहरे से औपचारिक रूप से स्पष्टीकरण तलब किया है। प्राचार्य द्वारा जारी पत्र क्रमांक 201/2025-26, दिनांक 9 नवंबर 2025 की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गौरेला को भी प्रेषित की गई है, जिससे मामले का महत्व और गंभीरता स्पष्ट होती है।
सामग्री वितरण में लापरवाही का आरोप
प्राचार्य के अनुसार, विद्यालय को उपलब्ध कराई गई आवश्यक शैक्षणिक सामग्री — एलईडी, आईवी एवं फोटोकॉपी मशीन — निर्धारित अवधि के बावजूद विद्यालय को हस्तांतरित नहीं की गई। सामग्री संधारण और वितरण से संबंधित प्रक्रिया का पालन न करना प्रशासनिक लापरवाही की श्रेणी में माना गया है।
उपस्थिति में अनियमितता और अनुशासनहीनता
पत्र में दर्ज तथ्यों के अनुसार, लहरे 8 नवंबर और 11 नवंबर को बिना सूचना के अनुपस्थित रहे, 10 नवंबर को उपस्थिति दर्ज करने के बाद सुबह 10:30 बजे विद्यालय छोड़ दिया, तथा 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक लगातार अनुपस्थित रहे, जिसके लिए न तो ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन अवकाश आवेदन प्रस्तुत किया गया ! विद्यालयीन कार्यों और कर्तव्य-निष्ठा से जुड़े इन मामलों को प्राचार्य ने नियमों के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में रखा है।
दो दिवस में जवाब, अन्यथा कार्रवाई
प्राचार्य ने अपने पत्र में निर्देश दिया है कि लहरे दो दिवस के भीतर सभी बिंदुओं पर विस्तृत लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा में जवाब न मिलने की स्थिति में विभागीय नियमों के तहत एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
ऊपरी अधिकारीयों को भेजी गई सूचना
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पत्र की प्रतियाँ जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भेजी गई हैं, जिससे संकेत मिलता है कि विभाग इस प्रकरण पर उच्च स्तर से भी निगरानी रखे हुए है। विद्यालय प्रशासन अब इस पूरे मामले पर व्याख्याता द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण और आगे की संभावित विभागीय कार्रवाई पर निर्भर करेगा।
Author: Saket Verma
A professional journalist








