Search
Close this search box.

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन: डॉ. संजय शर्मा पुनः जीपीएम जिला संयोजक नियुक्त, कमल वर्मा के अनुमोदन से नई कार्यकारिणी घोषित; 29–31 दिसंबर ‘कलम बंद–काम बंद’ आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जीपीएम जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा पुनः बने
प्रान्तीय संयोजक कमल वर्मा के अनुमोदन से गठित हुई नई जिला कार्यकारिणी
29 से 31 दिसंबर तक होने वाले ‘कलम बंद, काम बंद’ आंदोलन को सफल बनाने की अपील
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, 12 दिसंबर 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य के 100 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के अनुमोदन से जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। डॉ. संजय शर्मा को पुनः कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमाल खान तथा प्राचार्य के.बी. दीक्षित को संरक्षक बनाया गया है। जिला उप-संयोजक के रूप में सचिन तिवारी एवं दिनेश राठौर, जबकि जिला महासचिव के दायित्व पर आकाश राय एवं सत्यनारायण जायसवाल को नियुक्त किया गया है। महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी कविता शर्मा, मोनिका सिंह एवं डॉ. प्रीति सिंह को सौंपी गई है।
तहसील स्तर पर गौरेला से अरुण कछवाहा, पेंड्रा से अजय चौधरी, मरवाही से आई.पी. चन्द्रा, सकोला से ध्यान सिंह सलाम तथा बस्ती से बुद्धराम पैकरा को तहसील संयोजक बनाया गया है। सचिव के रूप में प्रीतम कोशले, अभिषेक शर्मा एवं पीयूष गुप्ता को दायित्व सौंपा गया है। एन.पी. रौतेल एवं अरविन्द उरमलिया को कोषाध्यक्ष तथा बलराम तिवारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त सह-संयोजक के रूप में दीपक सैनी, प्रकाश रैदास, जनभान सिंह पैकरा, लालबहादुर कौशिक, डॉ. एम.एस. मराबी, जनार्दन मण्डल, दीपक तिवारी, छोटेलाल बनवासी, परसराम चौधरी, राजेश चौधरी, कैलाश लदेर एवं एस.एल. कुर्रे को जिम्मेदारी दी गई है। संगठन सचिव के रूप में अजय सप्रे, जे.पी. पैकरा, शत्रुघन साहू, बलराम सिंह मराबी, गजेन्द्र रात्रे, सूरज सिंह चौहान, जहीर अब्बास, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश सोनवानी, बुद्धराम सिंह मरकाम, बैजन्ती पैकरा, अनीता कंवर, संजय सोनी, सौरभ दुबे, उदय भारती एवं कन्हैया सोनवानी को नियुक्त किया गया है। नवीन नियुक्तियों की सूचना जिला प्रशासन एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को प्रेषित कर दी गई है।
इस अवसर पर जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों एवं मोदी की गारंटी को लागू कराने हेतु 29 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित ‘कलम बंद, काम बंद’ आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें