Search
Close this search box.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पेंड्रा में विहिप-बजरंगदल का प्रदर्शन, पुतला दहन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पेंड्रा में विहिप-बजरंगदल का प्रदर्शन, पुतला दहन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित निरंतर अत्याचार, हिंसा और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल एवं मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में पेंड्रा के दुर्गा चौक में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों, मंदिरों एवं संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि निर्दोष हिंदुओं की हत्या और धार्मिक स्थलों पर हमले संपूर्ण मानवता के लिए कलंक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां का प्रशासन मौन है और यह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि आज यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि हिंदुओं का एकमात्र देश भारत है। यदि भारत ही हिंदुओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए आवाज नहीं उठाएगा, तो उनके लिए कोई और खड़ा नहीं होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य जी महाराज, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल, मातृशक्ति संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, जिला मंत्री प्रकाश साहू, सह मंत्री निखिल परिहार, सह संयोजक विनय पांडे सहित भाजपा पदाधिकारी केशव पांडे, अनिल अहिरवार, शिवम साहू, भूपेंद्र चौधरी, शुभम गुप्ता, शनि पटेल, नवीन विश्वकर्मा, रविन्द्र, विभा तिवारी, रामीन, संदीप चौधरी, गौरव गुप्ता, शैलम सोनी, अनंत यादव, आदित्य सोनी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विरोध स्वरूप पुतला दहन कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की गई और दोषियों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की गई। आयोजन शांतिपूर्ण रहा।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें