Search
Close this search box.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का गठन, जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने की घोषणा_

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का गठन, अमन शर्मा ने की घोषणा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | रिपोर्ट: जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में युवा कांग्रेस की नई जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने जिले के पदाधिकारियों की घोषणा की। यह गठन छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया एवं सह प्रभारी मोनिका मंडरे के मार्गदर्शन में तथा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अनुमति से किया गया है।
अमन शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है और सभी साथी कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के मार्गदर्शन में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना युवा कांग्रेस का संकल्प है।
उन्होंने भरोसा जताया कि नई टीम संगठन को मजबूत करेगी और आने वाले समय में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ते हुए जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएगी।
🔹 नवनियुक्त पदाधिकारी सूची
 विधानसभा अध्यक्ष (मरवाही):
अजय सिंह श्याम
 ब्लॉक अध्यक्ष:
निलेश गुर्जर – गौरेला
मुकेश कश्यप – पेंड्रा
दिनेश मार्को – मरवाही
जिला सोशल मीडिया टीम:
अनिल टंडिया – जिला संयोजक
मो. शाकिब खान – जिला सह-संयोजक
 जिला महासचिव:
राहुल तिवारी, कौशल राठौर, कोमल प्रसाद केवट, कृपाल सिंह कंवर, रामकुमार सांवले, सहारन उरती, श्रीमती अनीता सलाम, देवलाल मरावी, जरीना खान।
जिला सचिव:
फगुन तिलगम, परमेश्वर कश्यप, सुनील ठाकुर, किशोर जायसवाल, संतोष पुरी, जावेद आलम, शरद राठौर, शिवा राठौर, विरेंद्र यादव, बेचन सिंह भानु, अजय मांझरे, गगन कोच, जयलाल मरावी, भुनेश्वर पैकरा, अजय सोनवानी, किशन श्रीवास, रोहित जायसवाल, पुष्पा मरावी, धनश्री मरपची, शांति पोर्ते, रजनी मरावी, जयकुंवर श्याम, रेखा मरावी, किरण मरावी, राम सिंह, सचिन अग्निहोत्री, राहुल पुरी, अभय केशरवानी,प्रियांश केशरवानी ,शंकर श्रीवास ।
🔸 संगठन को मजबूत करने का संकल्प
जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा से संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएं और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाकर युवा कांग्रेस को जिले में और अधिक मजबूत बनाएं। नई कार्यकारिणी के गठन से जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें