Search
Close this search box.

अपडेट: प्रत्यक्षदर्शी का खुलासा—आये, हमला किया और फरार हो गए हत्यारे__आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, एसपी ने लगाया कैंप_

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अपडेट: प्रत्यक्षदर्शी का खुलासा—आये, हमला किया और फरार हो गए हत्यारे__आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, एसपी ने लगाया कैंप
कोरबा। दिनदहाड़े भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। सरेआम हुई इस वारदात से कटघोरा क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। घटना के विरोध में कटघोरा के छोटे-बड़े व्यापारियों एवं बाजार संघ ने दुकानें बंद रखकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना के बाद आईजी मौके पर, पुलिस ने तेज की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला कटघोरा पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मामले की जांच हर एंगल से की जाए। एसपी सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर कैंप कर विशेष टीमों के साथ जांच में जुटे हैं। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, आपसी विवाद, राजनीतिक व व्यापारिक प्रतिस्पर्धा समेत कई बिंदुओं पर गहन जांच जारी है।
Source by satyasanvad..
प्रत्यक्षदर्शी मजदूर का बयान—बिना बातचीत सीधा हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह करीब 9 से 10 बजे अक्षय गर्ग अपनी सफेद रंग की इनोवा कार से प्रधानमंत्री सड़क योजना की साइट देखने ग्राम केसलपुर पहुंचे थे। वहां मौजूद मजदूरों को काम पर जाने के निर्देश दिए जा रहे थे। अक्षय गर्ग अमलडीहा साइट पर मजदूरों को ले जाने की बात कमरे में कर ही रहे थे कि इसी दौरान उनके पास एक फोन आया। फोन पर बात करते हुए वे बाहर निकलकर गाड़ी के पास पहुंचे, तभी एक कार वहां आकर रुकी।
कार से चेहरे ढंके हुए दो लोग उतरे, जबकि दो अन्य कार में ही बैठे रहे। उतरने वालों में से एक के हाथ में चाकू और दूसरे के हाथ में टंगिया थी। पीछे से आए इन हमलावरों ने बिना किसी बातचीत के अचानक हमला कर दिया। कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ वार किए गए। हमले के बाद अक्षय गर्ग मौके पर गिर पड़े और सभी आरोपी उसी कार से फरार हो गए।
गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, हुई मौत
घटना के बाद आसपास मौजूद मजदूर और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सड़क किनारे लहूलुहान पड़े अक्षय गर्ग की सूचना परिजनों को दी गई। उन्हें गंभीर अवस्था में उनकी ही इनोवा कार से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आईजी का बयान—जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने स्थानीय ग्रामीणों से हमलावरों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि—
“अलग-अलग टीमें गठित कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिवार, स्थानीय लोग और घटनास्थल के आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।”
फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार सवार अज्ञात हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

स्वर्गीय अक्षय गर्ग का अंतिम संस्कार कल सुबह 10 बजे मलदा घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें