भोपाल ब्यूटी एक्सपो में छत्तीसगढ़ की संगीता साहू को डबल अवॉर्ड, मलाइका अरोड़ा के हाथों मिला ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’ सम्मान
पेंड्रा | भोपाल में आयोजित प्रतिष्ठित ब्यूटी एक्सपो एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 समारोह में पेंड्रा-भिलाई निवासी इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट संगीता साहू ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। होटल ताज लेक फ्रंट में 17 दिसंबर को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने संगीता साहू को ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’ अवॉर्ड प्रदान किया।
इस समारोह का आयोजन इंडियन ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर से आए नामी ब्यूटी एक्सपर्ट्स, फैशन डिजाइनर्स और कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान फैशन शो, रैंप वॉक और मेकअप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित किया। संगीता साहू को न केवल बतौर प्रतिभागी बल्कि मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर उन्हें ‘बेस्ट बिजनेस’ और ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’ — दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया।
संगीता साहू मूल रूप से पेंड्रा की बहू हैं और वर्तमान में भिलाई में रहकर एक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने हुनर और मेहनत के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इससे पहले भी उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड मिल चुका है, जहाँ देशभर के कई नामचीन आर्टिस्ट मौजूद थे।
अपनी इस उपलब्धि पर संगीता साहू ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वह आगे भी अपने कार्य से छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने अपने परिवार, ग्राहकों और शुभचिंतकों का आभार जताया। संगीता साहू की यह सफलता छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभाओं के लिए मिसाल है। यह साबित करती है कि छोटे शहरों से निकलकर भी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई जा सकती है। उनकी इस उपलब्धि से पेंड्रा सहित पूरे प्रदेश में खुशी और गर्व का माहौल है।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT








