Search
Close this search box.

केसरवानी वैश्य नगरसभा गौरेला का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न__ समाज के सामुदायिक भवन हेतु मुकेश दुबे ने ₹5 लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुकेश दुबे के मुख्य आतिथ्य में केशरवानी वैश्य नगरसभा गौरेला का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न__सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की सहयोग राशि की घोषणा
गौरेला/रितेश गुप्ता: केशरवानी वैश्य नगरसभा गौरेला के नव नियुक्त अध्यक्ष भरत केशरी एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष निलेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जिले से केसरवानी समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश दुबे द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5,00,000 रुपये (पांच लाख रुपये) की सहयोग राशि देने की घोषणा की गई। घोषणा के बाद समाजजनों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष भरत केशरी ने समाज को संगठित कर विकास की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें