ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ व शिवपुरी मोहल्ला में अवैध रेत भंडारण का आरोप, कांग्रेस नेता ने उठाए गंभीर सवाल
मटियाडाँड़/तहसील सकोला। ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ अंतर्गत तहसील सकोला क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण एवं अंतरराज्यीय रेत तस्करी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों एवं शिवपुरी मोहल्ला क्षेत्र में सक्रिय कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार सुशील केशरवानी द्वारा अवैध रूप से नदी से रेत एकत्र कर बड़े पैमाने पर भंडारण किया गया है।

आरोप है कि ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ला में इन दिनों नदी से अवैध रूप से निकाली गई रेत को एक स्थान पर इकट्ठा कर रखा गया है तथा रात–दिन जेसीबी मशीन और हाइवा वाहनों के माध्यम से रेत को लोड कर मध्यप्रदेश की ओर तस्करी की जा रही है। यह पूरा अवैध कारोबार खुलेआम संचालित होने के बावजूद प्रशासन की कार्रवाई से अब तक बाहर बताया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध रेत उत्खनन और भंडारण से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि शासन को राजस्व की बड़ी क्षति भी पहुंच रही है। साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही से स्थानीय सड़कों की हालत खराब हो चुकी है और आम नागरिकों को रात के समय गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस नेता एवं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शिवपुरी मोहल्ला और ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ में अवैध रूप से संग्रहित रेत की तत्काल जांच की जाए, भंडारण स्थलों को सील किया जाए तथा रेत तस्करी में संलिप्त जेसीबी और हाइवा वाहनों को जब्त कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल इस मामले में प्रशासन या खनिज विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है या फिर अवैध रेत तस्करी का यह खेल यूँ ही जारी रहेगा।
Author: Saket Verma
A professional journalist







