Search
Close this search box.

गांव में ‘टोन्ही’ का आरोप… महिला बेबस होकर पहुँची SP ऑफिस! ग्रामीणों की प्रताड़ना से डरी–सहमी परिवार बोला—“अब जान पर बन आई है”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। जिले के ग्रामीण इलाके में ‘टोन्ही’ का आरोप लगाकर एक महिला को लगातार परेशान किए जाने का मामला अचानक सुर्खियों में आ गया जब पीड़िता खुद एसपी ऑफिस पहुँचकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि उसके गांव में कुछ लोग उसे टोन्ही बताकर बदनाम कर रहे हैं, जिससे पूरा परिवार भय और मानसिक उत्पीड़न का सामना कर रहा है।

पीड़िता का कहना है कि कई दिनों से गांव में अफवाह फैलाई जा रही है कि उसके “पास कोई जादुई शक्ति है” और इसी बहाने कुछ लोग उसके घर को घेरकर अपमानित करते हैं। इतना ही नहीं, गांव के बच्चों तक को कहा जा रहा है कि “उस महिला के पास मत जाओ, वो टोन्ही है।”
“हम पर हमला तक हो सकता है”—महिला के तीखे आरोप
महिला का दावा है कि ग्रामीणों की ये हरकतें अब खतरनाक रूप ले चुकी हैं।

 

उसने बताया कि: “कुछ लोग हमारे घर के बाहर आकर गाली–गलौज करते हैं, धमकियाँ देते हैं। बच्चों को डराया जाता है। हमें गांव छोड़ने तक को कहा जा रहा है।”
पीड़िता का कहना है कि स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि परिवार अब गांव में सुरक्षित महसूस नहीं करता।
पीड़िता ने SP से कहा—“पुलिस चौकी में सुनवाई नहीं हुई, अब आखिरी उम्मीद आप हैं”
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि नजदीकी पुलिस चौकी में उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से मजबूर होकर वह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत सौंपी। महिला का कहना है कि वह सिर्फ न्याय चाहती है, क्योंकि गांव में उसके बच्चों तक को ‘टोन्ही की औलाद’ कहकर ताने दिए जा रहे हैं।

एसपी ऑफिस में हलचल – जैसे ही महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची, एसपी कार्यालय में मौजूद लोग भी चौंक गए। अधिकारियों ने तुरंत आवेदन लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की बात कही है।

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

और पढ़ें