Search
Close this search box.

SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू जवाहर लाल साहू पर 06 लाख रूपये घुस लेने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सोन कछार जलाशय पीपरखुंटी में किसान को मुआवजा राशि दिलाने के एवज में कार्यालय में पदस्थ बाबू द्वारा जमकर वसूली की गई है। किसान अमर दास ने बताया की सोन कछार जलाशय पीपरखुंटी Son kachar jalashay Piparkhuti डुबान क्षेत्र उसकी लगभग 3.85 एकड़ भूमि आ गई थी जिसके मुआवजा के लिए लगभग 7 वर्षो से एसडीएम कार्यालय का चक्कर काट रहा था, जिसमे कुछ समय पूर्व जमीन अधिग्रहण का मुआवजा राशि 37 लाख रूपये का चेक देने के बदले एसडीएम कार्यालय में पदस्थ शाखा प्रभारी बाबू जवाहर लाल साहू के द्वारा 06 लाख रूपये घुस के तौर लिया गया है, किसान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

पीपर खूंटी के अमर दास ने बताया कि सोन कछार जलाशय पीपरखुंटी निर्माण के लिए उसकी 3.85 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ था, जिसके मुआवजा 37 लाख रूपए मिलना था, परन्तु किन्ही कारण से राशि लंबित थी, जिसके बाद एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू जवाहर लाल साहू ने उक्त राशि दिलवाने के एवज में 6 लाख रुपए घूस की मांग की थी। किसान ने बताया की राशि उसके और परिवार के द्वारा व्यवस्था कर बाबू को दिया गया, जिसके बाद ही चेक काटकर किसान को दिया गया, किसान उक्त राशि वापस दिलवाने की मांग की है।

शासकीय कर्मचारी पर घुस लेने जैसा गंभीर आरोप का लगना कही न कही कई तरह के सवाल खड़े करता है… बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि पूरे मामले में क्या कार्यवाही होती हैं ?

आरोपों से घिरा हुआ एसडीएम कार्यालय, कर्मचारियों का ऑडियो , वीडियो सोसल मीडिया में हो रहा वायरल,

गौरतलब है की कुछ दिनों पूर्व sdm कार्यालय में पदस्थ बाबू जितेंद्र कुमार का फर्जी जाति प्रमाण पत्र के बदले रिश्वत का ऑडियो वायरल हुआ था, उसके बाद अब मुआवजा राशि के बदले घुस लेने का आरोप कार्यालय के अन्य बाबू पर लग रहा है.

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें