कोरबा। कोरबा जिले के कुदमुरा रेंज अंतर्गत बैगामार जंगल में एक व्यस्क हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई, जब ग्रामीणों ने जंगल में हाथी का शव देखा और वन विभाग को सूचना दी।प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हाथी की मौत करंट प्रवाहित झटका तार की चपेट में आने से हुई है। यह तार कुछ ग्रामीणों द्वारा फसलों की सुरक्षा अथवा जंगली जानवरों से बचाव के लिए अवैध रूप से लगाया गया था। घटनास्थल पर हाथी के शरीर पर झुलसने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे करंट से मौत की आशंका और गहरी हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि ये झटका तार अक्सर रात के समय खेतों में बिछा दिए जाते हैं। चर्चा है कि हाथी की मौत हाई वोल्टेज करंट से हुई है, लेकिन इसे ‘झटका तार’ बताकर मामले को हल्का करने की कोशिश हो रही है।मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। हालांकि, घटना के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई है। वन अमला अब पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गया है। हाथी की मौत ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष और खेतों में अवैध करंट प्रवाह के खतरों को उजागर कर दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विभागीय पुष्टि की प्रतीक्षा है।
खबर अपडेट की जा रही है…

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT