Search
Close this search box.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बिजली बिल जलाओ आंदोलन, युवा कांग्रेस ने फूंके बिजली बिल__________

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोटमी कला (छत्तीसगढ़), 29 सितंबर 2025: बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस आंदोलन के तहत कार्यकर्ता कोटमी कला स्थित CSPDCL बिजली ऑफिस (33KV) के सामने एकत्र हुए और दोपहर 1:00 बजे से सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी। विरोध जताने के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर सरकार पर आम जनता की जेब पर बोझ डालने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बिजली दरों में वृद्धि कर आम लोगों को परेशान कर रही है। पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता पर अब बिजली बिलों का बोझ डाल दिया गया है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवार और किसान सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। अमन शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता की आवाज़ नहीं सुनी तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह विधानसभा तक पहुंचेगा।

प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर यह आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है। प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि यह केवल शुरुआत है और अगर सरकार ने जनता की पीड़ा को नहीं समझा तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।
युवा कांग्रेस ने यह भी कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी का असर सबसे ज्यादा किसानों और छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है। खेती-किसानी से जुड़े लोग पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं और अब महंगे बिजली बिलों से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। यही कारण है कि जनता के बीच आक्रोश लगातार बढ़ रहा है और कांग्रेस इस आक्रोश को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है। कोटमी कला में हुए इस “बिजली बिल जलाओ आंदोलन” के दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल आंदोलित रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने तुरंत राहत नहीं दी तो आने वाले दिनों में जिले से लेकर राजधानी तक और भी बड़े आंदोलन खड़े होंगे।
आज के इस आंदोलन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी, जिला उपाध्यक्ष एवनपाल पैकरा, जिला महासचिव रवि राय, सुल्तान ख़ान, भुनेश्वर सेन, जिला संयोजक सोशल मीडिया निलेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही सुरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा अजय पुलस्त, NSUI प्रदेश सचिव शशांक शर्मा, राहुल तिवारी, कलीराम मांझी जी, परमेश्वर कश्यप, हरीश कुमार सारीवान, भुनेश्वर यादव, फगुन तिलगाम, राजू गिर, प्रियांशु गुर्जर, शारदा तिवारी, सुनेश्वर पैकरा, सुरेश पांडे सहिंत बढ़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथी शामिल हुए।
सभी ने हाथों में युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के झंडे और बैनर लेकर बिजली दरों की वृद्धि को जनविरोधी करार दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें