Search
Close this search box.

पेंड्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान का आयोजन___

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ritesh Gupta/पेंड्रा, 18 सितंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी के पेंड्रा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुक्ति धाम, नया बस स्टैंड पेंड्रा में मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में हुआ। इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

रमेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “भारतीय जनता पार्टी की मूल भावना जनसेवा है। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान इसी कड़ी का हिस्सा है, और इसके तहत हम पेंड्रा में भी जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी दिनों में इस सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, खेल कूद प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण, चित्र कला जैसी कई अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।”

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, नगरपालिका उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष श्रीवास, डॉ. प्रवीण राय, अरुण तिवारी, विनय सूर्यवानी, देव राठौर, वेदराम कोल, अजय राय, आनंद साहू, निर्माण जयसवाल, हीरा नांद, विमल मिश्रा, दीपक गुप्ता, नरेंद्र राठौर और दिलीप राय सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुक्ति धाम क्षेत्र में सफाई की, लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और साथ ही आने वाले दिनों में विभिन्न सामाजिक कार्यों की रूपरेखा साझा की। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ आगामी दिनों में स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण और अन्य समाजसेवी कार्यक्रमों के आयोजन से पेंड्रा नगर में एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें