Search
Close this search box.

सराहनीय कार्य : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गाय और नंदी के लिए विशेष भंडारे का आयोजन..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर: विशेष पर्व पर आम जनता के लिए भंडारे का आयोजन तो सभी जगह पर होता है,, परन्तु गौमाता और नंदी के लिए भंडारे का आयोजन अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है, ,नगर में आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संगीता फाउंडेशन के द्वारा गौमताओ व नंदी महराजों के लिये भण्डारे का आयोजन कराया गया जिसमे गोपाल दुबे,शक्ति सिंह,विभा कहरा,लालू यादव,आकाश गौतम,दीपू पांडेय,प्रीतेश सिंह राठौर,सागर वैष्णव,उमाकांत मिश्रा,नईम ख़ान, व प्रियंका जैन का विशेष योगदान रहा ।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें