गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा देर शाम तक अपने अथक परिश्रम से योगदान देने वाले नगर पंचायत के स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य बेहतर हो जिससे वे पूरी ऊर्जा के साथ शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में अपना योगदान दे सकें, इन सबकी चिंता करते हुए नगर पालिका परिषद पेंड्रा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमलदीप मिंज ने छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के दिशा निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र के एस एल आर ऍम सेंटर मे स्वास्थ्य जांच परीक्षण का आयोजन किया, जिसमें एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार नायक एवं पी आई यू लुकेश साहू की उपस्थिति में नगर पालिका के सभी स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनका हेल्थ चेकअप किया गया, साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के रोगों से सावधान रहने तथा समय-समय पर हेल्थ चेकअप के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए।साथ ही सामान्य रूप से मनुष्य के दैनिक जीवन में होने वाली बीपी, शुगर जैसी बीमारियों के संबंध में भी उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया तथा इस दौरान नगर पालिका के सभी स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छता दीदीया मौजूद रहे तथा सभी ने नगर पंचायत प्रशासन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण से जहां उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा तो वही नगर पंचायत प्रशासन की यह चिंता निश्चित रूप से हमारे लिए एक प्रसन्नता की बात है कि हम सबकी चिंता हमारे अधिकारी कर रहे हैं, ज्ञात हो की नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की पहल की जाती है, तथा स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से जहां अपने स्वास्थ्य को लेकर एक जागरुकता भी आती है तो वहीं सभी हेल्थ के प्रति आगामी भविष्य में भी सजग रहते हैं।
माननीय नगरी प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव के नेतृत्व में जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित चलित चिकित्सा इकाई में हितग्राहियों को कुशल चिकित्सक के परामर्श मुफ्त में दवाइयां लैब टेस्ट एवं की सुविधा प्राप्त हो रही है जिले में संचालित चिकित्सा इकाई नगर पालिका परिषद गौरेला एवं नगर पालिका परिषद पेंड्रा के हितग्राहियों को लाभान्वित कर रही है चिकित्सा इकाई के माध्यम से अभी तक नगर पालिका परिषद गौरेला क्षेत्र के 31905 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया साथ ही 8236 लोगों का लैब टेस्ट भी किया गया एवं नगर पालिका परिषद पेंड्रा क्षेत्र के अंतर्गत के 28675 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया तथा 6777 हितग्राहियों का लैब टेस्ट भी किया गया चिकित्सा इकाई में कार्यरत सभी कर्मचारी डॉक्टर फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एवं नर्स सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 तक 7 घंटे तक हितग्राहियों को सुविधा प्रदान करते हैं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित चिकित्सा इकाई आम नागरिकों के लिए बेहद लाभप्रद साबित हो रहा है जिसकी सुविधा पालिका क्षेत्र के के लोग एवं आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे।

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist