पेंड्रा नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में कांग्रेस ने दिखाई ताकत,पंकज तिवारी ने भव्य रैली के साथ भरा नामांकन, अपार जनसमर्थन,,
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के 28 जनवरी को नगर पालिका पेंड्रा से कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी पंकज तिवारी ने आज अपने दूसरे सेट का नामांकन जमा किया। इसके पहले रैली निकालकर उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। रैली में हजारों की संख्या में पंकज तिवारी के कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं की भागीदारी ने नगर का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। नामांकन रैली की शुरुआत नगर के प्रमुख चौक से हुई, जहां गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता नारे लगाते हुए निकले। रैली में हर उम्र के लोगों की उपस्थिति ने पंकज तिवारी के जनसमर्थन शक्ति को दर्शाया।
नामांकन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव और पार्षद प्रत्याशी आकाश ताम्रकार सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश बंका और अन्य लोग शामिल हुए
:

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist