धूमधाम से मनाया गया गौ नंदी भंडारा एवं गौ शोभायात्रा! एकादशी के पावन अवसर पर हुआ श्रद्धा और भक्ति का संगम, गौ सेवा का दिया संदेश
पेंड्रा। पशुपतिनाथ गौ सेवा समिति पेंड्रा द्वारा गौ नंदी भंडारा एवं भव्य गौ शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ‘गज्जू’ ने बताया कि यह आयोजन मूल रूप से गोपाष्टमी के अवसर पर होना प्रस्तावित था, किंतु विशेष कारणों से इसे एकादशी की शुभ तिथि पर संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रथम जिला अध्यक्ष श्री रामजी श्रीवास मुख्य रूप मे से उपस्थित रहे साथ में इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, उदय सराफ, कुलदीप शुक्ला, दीपक ताम्रकार, आदित्य ठाकुर, कृष्णा थदलानी, संजय विश्वकर्मा, नीलेश मिश्रा, दीपेंद्र यादव, सत्यनारायण साहू, सौरभ साहू, अविनाश पंजाबी, तथा धर्मप्रकाश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
भंडारे में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गौ माता का पूजन, सेवा एवं प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य गौ माता के धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व को जन सामान्य तक पहुँचाना तथा गौ सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान गौ भक्तों ने भक्ति संगीत, कीर्तन और गौ आरती में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा नगर गौमाता के जयघोष से गूंज उठा।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









