Search
Close this search box.

बाँकी मोंगरा नगर पालिका में तानाशाही चरम पर – विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा: बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में लगातार बढ़ रही अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आज विपक्षी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया। नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में समस्त विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल सामान्य सभा बुलाने और क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने की माँग की गई।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि नगर पालिका में महीनों से सामान्य सभा नहीं बुलाई गई, जो कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 54 का खुला उल्लंघन है। सभा न होने से जनता से जुड़ी जरूरी योजनाएं, विकास कार्य और बुनियादी सुविधाएं ठप्प पड़ी हैं।
नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने तीखा हमला बोलते हुए कहा –”नगर पालिका में लोकतंत्र नहीं, तानाशाही चल रही है। जनता की समस्याओं से शासन-प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं। परिषद के जिम्मेदार सिर्फ कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठे हैं, काम से कोई सरोकार नहीं।”
ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान की उपस्थिति में सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से 80% से अधिक बंद स्ट्रीट लाइट, गली-मोहल्लों में जलभराव, और सड़कों का कटाव जैसी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। विपक्षी पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सामान्य सभा आयोजित नहीं की गई और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पार्षद राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा और निक्कू कुकरेजा ने कहा –
“बरसात में अंधेरे में डूबा पूरा शहर प्रशासन की नाकामी का आईना है। जनता की परेशानियों पर चुप्पी साधे बैठी परिषद को अब जवाब देना होगा।”
उपस्थित पार्षदगण:
राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा, निक्कू कुकरेजा, संदीप डहरिया, ओमप्रकाश कुमार, इंद्रजीत बींझवार, लालू साहू, आज़ाद ख़ान, जुनैद मेमन, धनंजय राठौर, बबलू उपस्थित रहे ।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा

पुलिस कप्तान बोले,डेम-नदी-झरनों से दूर रहें,हो सकता है जान का खतरा…. एसएसपी के निर्देश के बाद कोटा पुलिस के डेम और पानी की गहराई के पास पिकनिक मनाने वालों को दी समझाइश….नहीं मानने वालों को खदेड़ा….

तीसरे सावन सोमवार: सोन नदी उदगम से 500 कांवरियों की 15 किमी भक्ति पदयात्रा, बोलबम के जयकारों के बीच पेण्ड्रा में शिवजलाभिषेक, विधायक प्रणव मरपच्ची हुए शामिल, विश्व हिंदू परिषद ने कराया स्वागत, जलपान और भंडारा