गौरेला। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा गौरेला की बैठक रविवार, 3 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गौरेला भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के सह संयोजक सचिन तिवारी एवं जिला सचिव पीयूष गुप्ता ने की। बैठक में 22 अगस्त 2025 को राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार प्रस्तावित एक दिवसीय काम बंद, कलम बंद हड़ताल को सफल बनाने, तहसील शाखा फेडरेशन का विस्तार और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रमुख मांगें एवं मुद्दे
बैठक में केंद्र सरकार के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, ‘मोदी की गारंटी’ लागू करना, देय तिथि से महंगाई भत्ते की अंतरराशि का समायोजन, मध्यप्रदेश की तर्ज पर अर्जित अवकाश का नगदीकरण (300 दिन), संविदा व अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण, परामर्श दात्री समिति की बैठक शीघ्र बुलाने, सेवा पुस्तिका जांच शिविर गौरेला में लगाने, शिक्षा विभाग में शनिवार को शाला संचालन, मेडिकल क्लेम और अवकाश पोर्टल अपडेट जैसे मुद्दों पर विचार किया गया।
संरक्षक नियुक्ति का निर्णय
जिला संयोजक संजय शर्मा, सह संयोजक सचिन तिवारी, जिला सचिव पीयूष गुप्ता एवं जिला पदाधिकारी ए. उर्मलिया, गजेंद्र सहित अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन GPM का संरक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया।
कार्यकरिणी का विस्तार
फेडरेशन तहसील शाखा गौरेला के अध्यक्ष तुलसीराम महिलागे ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अमिताभ चटर्जी, श्रीमती किरण रघुवंशी, रविन्द्र नाथ, भीष्म त्रिपाठी, मनोज तिवारी, महेंद्र मिश्रा, किशन राठौड़, श्रीमती धरमिन मरकाम, शोभित गुप्ता, सुनील धृत लहरे, मनोज तिवारी, रामकृष्ण ध्रुव, कुमार सिंह छतरी और धर्मेंद्र कैवर्त को ब्लॉक स्तर की प्राथमिक जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में प्रीतम कौशल, प्रकाश रैदास, ए. के. उर्मलिया सहित ब्लॉक के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे!

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT