गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 8 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु सुरक्षित जहां पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर फिर से क्षेत्र की जनता की मांग पर जिला पंचायत सदस्य के लिए उगता सूरज चिन्ह को लेकर क्षेत्र की 22 पंचायत में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिछले कार्यकाल के अनुभव का लाभ इस चुनाव में मिल रहा है।
सहज सरल शिक्षित महिला जो कि अंडी ग्राम की बेटी और मझगवा गांव की बहू है जिसे पूरे क्षेत्र क्रमांक 8 के मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिल रहा है ।
सभी समाज के लोग अपना पूरा समर्थन पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर को दे रहे हैं कुल तीन प्रत्याशी मैदान में है लेकिन दो अन्य प्रत्याशी कहीं भी दौड़ में दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं पुष्पेश्वरी तंवर के साथ एक बहुत बड़ी टीम पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क में लगी हुई है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है वर्तमान जिस प्रकार के माहौल और रुझान है। उससे पुष्पेश्वरी तंवर को भारी बहुमत मिलने की संभावना है, उक्त क्षेत्र में आने वाले 23 फरवरी को मतदान होना है।

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist