Search
Close this search box.

गौरेला: ग्राम धनौली में ज़िला पंचायत सीईओ ने पीएम जनमन आवास हितग्राहियों से की सीधी बात, निर्माण पूर्ण करने दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 सितम्बर 2025 कलेक्टर के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत धनौली जनपद पंचायत गौरेला में संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करना और हितग्राहियों की समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान प्रदान करना रहा। सीईओ ने इस अवसर पर हितग्राहियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्हें समय-सीमा के भीतर आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। ग्राम धनौली में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 213 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 100 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों को 30 सितंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
   उन्होंने हितग्राहियों को गुणवत्ता और समयबद्धता के महत्व को समझाते हुए कहा कि योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है, जब कार्य समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। संवाद के दौरान कई हितग्राहियों ने निर्माण में आ रही जमीनी समस्याएं साझा कीं, जिनका मौके पर ही अधिकारियों ने समाधान किया। इस पर सभी हितग्राहियों ने समय पर कार्य पूर्ण करने की सहमति भी दी। कार्यक्रम में जनपद सीईओ, जनपद स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, हितग्राही और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें