—जिला टॉपर परी सिंघई को “शिक्षा सम्मान 2025” से नवाजा गया
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंच से किया सम्मानित
रायपुर/गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 2 जुलाई | मीडिया संस्था ‘विस्तार न्यूज़’ द्वारा आयोजित “शिक्षा सम्मान 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 12वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह गरिमामय आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की मेधावी छात्रा परी सिंघई को 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला टॉपर बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। परी सिंघई को यह सम्मान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव के करकमलों से प्रदान किया गया।समारोह के दौरान परी सिंघई को सम्मान चिन्ह, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की गई। आयोजन में प्रदेशभर से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आयोजकों ने बताया कि “शिक्षा सम्मान” जैसे आयोजनों के माध्यम से प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं उनकी उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। “परी सिंघई की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT