लव-जिहाद के आरोपों के बीच व्यवसायी के घर फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार
कोरबा, छत्तीसगढ़ | 28 सितंबर 2025: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया गांव में बुधवार रात एक व्यवसायी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना कथित तौर पर लव-जिहाद से जुड़ी बताई जा रही है।
मैरिज एप्लिकेशन से पहले हमला___
घटना के शिकार युवक तौसीफ मेमन ने बताया कि वह एक हिंदू युवती से विवाह करने की तैयारी में थे और इसी सिलसिले में गुरुवार को जिला अदालत (कोरबा कोर्ट) में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह आवेदन देने जा रहे थे। इससे पहले ही बुधवार रात लगभग 9:45 बजे उनके घर पर फायरिंग की गई। तौसीफ के अनुसार, उन्हें पहले से फोन और व्हाट्सएप के जरिए धमकियाँ मिल रही थीं। धमकी देने वाला खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बता रहा था।
घटना कैसे घटी____
बुधवार रात को तौसीफ के घर के बाहर एक बाइक सवार युवक ने पहले गोली चलाई और फिर तौसीफ को देखकर दूसरी बार फायरिंग की। परिवार के सदस्य तत्काल घर के अंदर छुप गए।बदमाश भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ ही दूरी पर बाइक से गिर पड़ा। उसने पहचान छिपाने के लिए कपड़े बदले, पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मुख्य आरोपी सहित कुल 5 गिरफ्तार
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी शूटर दुर्गेश पांडे, कोरबा के हर्ष सिंह, आशीष जांगड़े, शक्ति सिंह और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर देसी कट्टा और बाइक भी जब्त कर ली है।
पूर्व में खारिज हुआ था विवाह आवेदन__
तौसीफ ने बताया कि उन्होंने पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जहाँ कोर्ट ने उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह करने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने अपर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया, जिसे 18 सितंबर को खारिज कर दिया गया। अब वे दोबारा जिला अदालत में आवेदन देने जा रहे थे, तभी यह हमला हुआ।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। मुख्य आरोपी शक्ति सिंह से पूछताछ जारी है। कोरबा पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









