Search
Close this search box.

गजमति भानु बनीं गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की नई कांग्रेस जिला अध्यक्ष____पहली बार किसी महिला को मिली जिला अध्यक्ष की कमान, AICC ने जारी की 41 जिलों की सूची

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गजमति भानु बनीं गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की नई कांग्रेस जिला अध्यक्ष____पहली बार किसी महिला को मिली जिला अध्यक्ष की कमान, AICC ने जारी की 41 जिलों की सूची
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लंबे समय से चल रहा इंतजार शुक्रवार देर शाम खत्म हो गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ के 41 जिलों के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) जिले की कमान गजमति भानु को सौंपी गई है।
कांग्रेस संगठन के इतिहास में यह पहला अवसर है जब GPM जिले की बागडोर किसी महिला नेता के हाथों में दी गई है। इससे जिले की राजनीतिक गतिविधियों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कई महीनों से संगठनात्मक बदलाव को लेकर कयास तेज थे, लेकिन अब सूची जारी होने के साथ ही इन अटकलों पर विराम लग गया है। नई नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। गजमति भानु की नियुक्ति को कांग्रेस ने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। आने वाले दिनों में वे जिला संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू करेंगी।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें