गौरव का पल: प्रीति मांझी बनीं युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, मरवाही का बढ़ाया मान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांगपुर गांव की बेटी प्रीति मांझी ने जिले को गौरवान्वित किया है। उन्हें युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। यह पदभार मिलने के साथ ही क्षेत्र में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है।
प्रीति मांझी वर्तमान में राहुल गांधी की टीम की “इंदिरा फेलोशिप” में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में उनकी गहरी पकड़ और जमीनी मेहनत को देखते हुए पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। प्रीति की इस उपलब्धि पर जिलेभर से बधाइयों का तांता लग गया है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डॉ. के.के. ध्रुव, मनोज गुप्ता, अर्चना पोर्ते, विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी, अमोल पाठक, शंकर कंवर, संतोष ठाकुर, रियांश सोनी, रवि राय और शिवू दुबे सहित कई जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रीति मांझी की यह सफलता मरवाही अंचल के युवाओं को प्रेरित कर रही है और यह संदेश दे रही है कि प्रतिबद्धता, मेहनत और जनसरोकार से जुड़ाव से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।
— रिपोर्टर: रितेश गुप्ता
लोकेशन: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
मो.: 6261761615

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT